‘सृजन 2025’ में एलएनसीटी, भोपाल को हेल्थ एंड लाइफ साइंस कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार

‘सृजन-2025’-में-एलएनसीटी,-भोपाल-को-हेल्थ-एंड-लाइफ-साइंस-कैटेगरी-में-प्रथम-पुरस्कार

‘सृजन-2025’-में-एलएनसीटी,-भोपाल-को-हेल्थ-एंड-लाइफ-साइंस-कैटेगरी-में-प्रथम-पुरस्कार

भोपालनवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए एलएनसीटी, भोपाल  ने ‘सृजन 2025’ में हेल्थ एंड लाइफ साइंस कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार  हासिल किया है। यह कार्यक्रम राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी), भोपाल  के तत्वावधान में इन्नोवेट एमपी मिशन के तहत 10 और 11 मई को आयोजित किया गया।

एलएनसीटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की प्रतिभावान टीम ने फाइनल राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ₹20,000 नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। यह पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार  ने आरजीपीवी के कुलपति डॉ. राजीव त्रिपाठी, कुलसचिव डॉ. मोहन सेन, एवं आईआईआईटी भोपाल के निदेशक श्री आशुतोष कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया।

विजेता टीम में शामिल छात्र:

  • सोनू कुमार
  • निशुल सिंह सिसोदिया
  • अनीश कुमार सिंह
    (सभी 6वें सेमेस्टर, ईसीई विभाग)

संकाय सलाहकार:

  • डॉ. अमृता पहाड़िया (विभागाध्यक्ष, ईसीई)
  • डॉ. गोविंद प्रसाद पांडिया (सहायक प्राध्यापक, ईसीई)

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर एलएनसीटी परिवार ने टीम को हर्षपूर्वक बधाई दी।

डॉ. अनुपम चौकसे, सचिव, एलएनसीटी समूह ने इस अवसर पर कहा: हम नवाचार, शोध एवं उद्यमिता के प्रति पूर्णतः समर्पित हैं। छात्रों की यह उपलब्धि न केवल संस्थान की उपलब्धि है, बल्कि यह सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगी।”

एलएनसीटी के वरिष्ठ शिक्षकोंडॉ. अशोक कुमार राय, डॉ. वी. के. साहू, डॉ. अनूप चतुर्वेदी, डॉ. अमितबोध उपाध्याय सहित संपूर्ण शिक्षकीय समुदाय ने विजेता टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *