RGPV के 12वें दीक्षांत समारोह में एलएनसीटी समूह ने रचा कीर्तिमान, सर्वाधिक 54 विद्यार्थियों को मिले गोल्ड और सिल्वर मेडल

rgpv-के-12वें-दीक्षांत-समारोह-में-एलएनसीटी-समूह-ने-रचा-कीर्तिमान,-सर्वाधिक-54-विद्यार्थियों-को-मिले-गोल्ड-और-सिल्वर-मेडल

rgpv-के-12वें-दीक्षांत-समारोह-में-एलएनसीटी-समूह-ने-रचा-कीर्तिमान,-सर्वाधिक-54-विद्यार्थियों-को-मिले-गोल्ड-और-सिल्वर-मेडल

भोपाल, 17 मई।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV), भोपाल के 12वें दीक्षांत समारोह में एलएनसीटी समूह (LNCT Group) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए सर्वाधिक 54 गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त किए। यह उपलब्धि समूह की मजबूत शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और अनुसंधान के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित भव्य समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मंगुभाई पटेल ने मेडल विजेता विद्यार्थियों को पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य अतिथिगण मंच पर उपस्थित रहे।

एलएनसीटी समूह की शानदार उपलब्धियाँ

इस वर्ष दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के तीन शैक्षणिक सत्रों — 2020, 2021 और 2022 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 205 विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए। इनमें अकेले एलएनसीटी समूह से 54 विद्यार्थी मेडल पाने में सफल रहे, जो किसी एक संस्थान समूह के लिए सर्वाधिक है।

इसके अतिरिक्त, एलएनसीटी समूह के चार शिक्षकों को जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 की अवधि में पीएचडी पूर्ण करने के लिए उपाधि से सम्मानित किया गया, जो अकादमिक और शोध क्षेत्र में समूह की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

गोल्ड मेडल विजेताओं की झलक

ब्रांच वाइज पीजी गोल्ड मेडल 2022 श्रेणी में एलएनसीटी समूह के विद्यार्थियों ने विशेष प्रदर्शन किया:

  • कु. आशिता राय (CSE – LNCT)

  • पूजा श्री चौकसे (CSE – LNCT)

  • प्रयासुन बिसनडरे (Mechanical – LNCT)

  • पल्लवी राजपूत (Civil – LNCT)

इन सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।

नेतृत्व की सराहना और बधाई संदेश

समारोह में एलएनसीटी समूह के डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) डॉ. अशोक कुमार राय के साथ समूह की सभी संस्थाओं — एलएनसीटी, एलएनसीटी एंड एस, एलएनसीटीई, एलएनसीपी, एलएनसीटी – एमसीए और जेएनसीटी — के प्राचार्यगण उपस्थित रहे।

समूह के चेयरमैन श्री जे. एन. चौकसे, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे और सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने सभी पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा:

यह उपलब्धि न केवल हमारे विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि हमारे संपूर्ण अकादमिक ढांचे की गुणवत्ता, शोध संस्कृति और नैतिक मूल्यों का परिचायक है। हम आने वाले वर्षों में और अधिक विद्यार्थियों को राष्ट्र के निर्माण में सक्षम बनाते रहेंगे।” — डॉ. अनुपम चौकसे, सचिव, एलएनसीटी समूह

पीएचडी उपाधियाँ और दीक्षांत समारोह की भव्यता

समारोह में जनवरी 2020 से दिसंबर 2023 के बीच पीएचडी पूरी करने वाले 157 शोधार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधियाँ भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में हुआ, जिसमें राज्य भर के अभिभावक, शिक्षाविद, अधिकारीगण और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


एलएनसीटी समूह की यह उपलब्धि न केवल संस्थान की प्रगति का प्रतीक है, बल्कि यह प्रदेश के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समर्पित शिक्षकवर्ग और शोध आधारित शिक्षण पद्धति ने इसे संभव बनाया है। दीक्षांत समारोह के मंच पर लहराते एलएनसीटी के विद्यार्थियों के नामों ने यह संदेश स्पष्ट किया — “श्रेष्ठता कोई संयोग नहीं, यह निरंतर प्रयास और समर्पण का परिणाम है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *